झट-पट

इंडियन फॉर्म फॉर ह्यूमन वेलफेयर का छठा रक्त दान शिविर सम्पन्न

THE BIKANER NEWS

आजादी के अमृत महोत्सव पर संस्था के द्वारा स्वर्गीय सावित्री देवी बिहानी के स्मृति मे गल्फ ग्रीन मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया. जिसमे 65 से ऊपर रक्त दाता ने रक्त दान किया. समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, पूरा हाल तिरंगो से भरा हुआ था. इसके अलावा हर घर तिरंगा के थीम पर सभी लोगो को तिरंगा वितरण और तिरंगा बैज लगा कर सम्मानित किया गया. रक्तदान करने वालो को संस्था द्वारा, सम्मान, प्रशस्ति पत्र,फोटो और उपहार दे कर सम्मानित किया.इसके अलावा 300 से ऊपर लोगो को रोटी सेवा प्रदान की गयी. कार्यक्रम के संयोजक श्री अरविन्द करनानी ने जानकारी देते हुए कहा की कार्यक्रम का दीप प्रजवलित का कार्य सावित्री देवी के सभी पुत्र श्री रमेश बिहानी, दिनेश बिहानी, महेश बिहानी और राजेश बिहानी के द्वारा किया गया इस मौके पर पुरे परिवार के सदस्य उपस्थित थे.कार्यक्रम का उद्धघाटन झंडा लहराकर कोलकाता पौर सभा के सड़क और अभियांत्रिकी विभाग के मेयर इन कॉन्सिल श्री अविजीत मुखर्जी और स्थानीय पार्षद श्री संदीप नंदी मजूमदार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के श्री राजू काबरा,सुरेन्द्र काबरा, शिव सुरेका, सुमित काबरा, गोपाल बिहानी, राहुल शारडा, सिद्धांत बिहानी, कौशल बिहानी, रागिनी बिहानी,राशिका बिहानी औरअनिर्बान भट्टाचार्य ने सराहनीय सेवा प्रदान की. कार्यकम मे महानगर के विशिष्ट उद्योगपती और व्यवसाई श्री अनिल जी दम्मानी, बसंत मुंधड़ा, दिनेश कालानी, विजय दारुका, पवन काजरिया, श्री नारायण सादानी, संजय चांडक, संतोष अग्रवाल विकास नेवटिया, बसंत डागा, नारायण दास व्यास, संदीप डागा की उल्लेखनीय उपस्थिति थी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!