breaking newsजुर्मराजस्थान

कोल्ड ड्रिंक मे नशीला प्रदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म,मामला दर्ज

जयपुर, में मिलने बुलाकर अलवर की एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। 15 दिन पहले मोबाइल कॉल पर बातचीत से आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। जयपुर में मिलने आने पर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। सांगानेर थाने में बुधवार रात पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। SHO हरि सिंह दूधवाल ने बताया कि रेणी अलवर निवासी 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि करीब 15 दिन पहले उसके मोबाइल नंबर पर एक लड़के का कॉल आया। मोबाइल कॉल पर दोनों की बातचीत हुई। अच्छा लगने पर मोबाइल कॉल पर लगातार दोनों की बात होने लगी। बातचीत के दौरान आरोपी युवक ने उसे जयपुर मिलने बुलाया। 3 अक्टूबर को वह अलवर से जयपुर मिलने आई। जयपुर आने पर सांगानेर पुलिया के पास आरोपी उसे एक गेस्ट हाउस में ले गया। गेस्ट हाउस में उसे कोल्डड्रिंक पिलाई। नशा मिला होने के कारण वह अचेतावस्था में हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी पीड़िता ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को आरोपी का नाम तक नहीं पता है। शिकायत पर रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल करवाया जा रहा है। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!