राजस्थान
खबर का असर:- साइबर अपराधियो की धरपकड़,11 आरोपियो को किया गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS:-जैसलमेर
द बीकानेर न्यूज ने स्वर्णनगरी में फ्रोड बैंक गैंगस्टर सक्रिय खबर प्रकाशित होने पर इंटेलीजेसी सक्रिय हुई
हिमाचल प्रदेश के साइबर अपराध के प्रकरण में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
साइबर क्राइम थानाधिकारी रूपसिंह इंदा के नेतृत्व में सम थाना के सहायक ओमप्रकाश द्वारा 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया
जानकारी से ज्ञात हुआ ये लोग कॉलेज के विद्यार्थियों के बैंक खाते बीस हजार में खाते खरीद कर उन खातों में क्रिप्टो करेंसी एवं फ्रोड की राशि डालते थे
सभी आरोपियों को साइबर क्राइम धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के निरीक्षक कमलेश कुमार की कस्टडी में भेज दिया गया है
स्वर्ण नगरी वाशियो से द बीकानेर न्यूज जनोपयोगी खबर के चलते आगाह करता है
अपनी बैंक डिटेल बैंक खाता नंबर किसी को नहीं देवे
अन्यथा किसी बड़ी परेशानी में उलझ सकते है
कैलाश बिस्सा…