
THE BIKANER NEWS:-वैसे तो पूरे देश मे इस समय नवरात्रि में डांडिया और दुर्गा पूजा की धूम चल रही है हर शहर में माता के अलग अलग थीम पर पंडाल बने है जिनको देखने पर मन मुग्ध हो जाते है ।पर इन सब से अलग बंगाल की दुर्गा पूजा पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध है

बंगाल में बने पंडालों में मूर्तिकार कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बेजोड़ उदाहरण पेश किया है। कई पंडाल ऐसे है जिनमें इस बार देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ ही महिलाओं, पुरुषों की मूर्तियां भी बनाई गई, जिनमें इतनी बारिकी से कलाकृति तैयार की गई है कि देखने से लगता नहीं है कि ये प्रतिमाएं है, या असली। मूर्ति कला का ऐसा नजारा कभी नहीं भुलने वाला है। इन मूर्तिकारों ने मिट्टी,लकड़ी व अन्य सामग्री से बनाई गई इन प्रतिमाओं में अपनी पूरी तरह से जान फूंक दी है। देखने लगता है सहसा बोल उठेगी।
ऐसे ही काली घाट थाना के पास सजे पंडाल में बनी एक मूर्ति का फोटो और वीडियो तेज़ी से पूरे देश में खूब वायरल हो रहा है जिसकी लोग खूब प्रसंशा कर रहे है और बनाने वाले कलाकार को दाद दे रहे है जहां पर एक वृद्ध महिला को रंगोली बनाते हुए दर्शाया गया है, देखने में कहीं लगता नहीं है कि यह वृद्ध महिला की प्रतिमा है ऐसे लगता है मानो कोई जीवित महिला ही बैठी हो
फ़ोटो sn जोशी
रिपोर्टर मनोज व्यास
लिंक पर क्लिक कर देखे वीडियो