breaking newsहादसा

चलती कार में लगी आग

THE BIKANER NEWS

जसरासर साधारण फांटे के पास चलती कार में अचानक धू धू कर आग लग गई। चालक ने कार को रोक दिया और चालक सहित सभी लोग बहार निकल गए जिससे किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शी रामेश्वर लाल ने बताया कि हमने यह दृश्य अपनी आंखों से देखा था हमारी आंखों के सामने यह घटना घटित हुई थी एक कार साधासर की और से आ रही थी। कार के आगे के हिस्से में धुआं निकलते देकर चालक ने गाड़ी को साइड में करके रोक दिया। गाड़ी को रोका तब तक आग तेज हो गई। कार के अंदर से लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। देखते ही देखते हमारी आंखों के सामने आग की लपटे तेज हो गई। तत्काल पानी का टैंकर मंगवाकर गाड़ी पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर काफी सख्या में ग्रामीण पहुंच गए और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे
बताया जा रहा है कि कार लालमदेसर से जसरासर जा रही थी। कार में तीन महिलाएं, दो बच्चे दो पुरुष सवार थे। इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!