जल संरक्षण का संदेश दे रहे साईकिल जल यात्री सुभाषचन्द्र का स्वागत

आज राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स पर साईकिल जल यात्री के नाम से प्रशिद्ध हरियाणा के सुभाषचन्द्र बिश्नोई का स्वागत किया I
इस अवसर पर सुभाषचन्द्र बिश्नोई ने जल का दुरूपयोग नहीं करने व्यर्थ न बहाने व जल का संरक्षण करने पर बल देते हुए कि वर्षा जल का संरक्षण करने के बारे में सुझाव दिए I
इस अवसर पर , राजाराम धारणिया ग्रुप के चेयरमेन श्री राजाराम धारणिया ,एमडी रामरतन धारणिया, यूआईटी के पूर्व चेयरमेन श्री महावीर रांका रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष श्री घनश्याम रामावत व रोटरी क्लब मिडटाउन के श्री शशि बिहानी,श्रीलाल चांडक,मुकेश सुथार,दीपक लखोटिया,सुरेश राठी,मुरलीमनोहर पंवार,हेमंत शर्मा,महेंद्र साध,प्रभुसैन,पवन सुथर आदि ने श्री बिश्नोई का स्वागत किया,श्री रामरतन धारणिया ने कहा कि हमारे भविष्य के लिए पानी बचाना बहुत ही जरुरी हो गया है खास कर राजस्थान में पानी की कमी बढती जा रही है इसे में हमें सुभाषचंद्र बिश्नोई से सीख लेनी चाहिए कि 60 साल की उम्र में भी साईकिल पर घूम घूम कर पानी बचने का संदेश दे रहे हैं ,श्री बिश्नोई भारत वर्ष के 18 राज्य और नेपाल के तीन राज्यों का लगभग 17 हजार किलोमोटर का सफ़र तय कर चुके है रोटरी क्लब मिडटाउन के सचिव श्रीलाल चांडक ने कहा कि हर व्यक्ति को जल संरक्षण की सीख लेनी चाहिए जल ही जीवन है साथ ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम कम से कम इस वर्षात के सीजन में एक पेड़ लगाए I