तीन दिन पहले हुई सगाई,अब भाई बहन ने पानी की डिग्गी में कूदकर दी जान

बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही जिस युवती की सगाई हुई थी व एक युवक ने डिग्गी में कूद अपनी जान दे दी। मृतक युवक चक 22 केएनडी का रहने वाला था। जबकि युवती 8 केएनडी निवासी बताई जाती है। इन दोनों ने ही रावला क्षेत्र की एक डिग्गी में कूदकर जान दे दी। दोनों मृतक रिश्ते में भाई बहन बताए जाते है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही युवती की सगाई हुई थी। इसी के चलते दोनों ने ऐसा कदम उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस को खेत में डिग्गी के निकट कीटनाशक की बोतल भी मिली है। अंदेशा है कि दोनों ने डिग्गी में कूदने से पहले कीटनाशक पी लिया होगा।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को डिग्गी से कुछ ही दूरी पर मोटर साइकिल भी मिली है। बताया जाता है कि मृतका की दादी व मृतक के नाना रिश्तेदारी में भाई बहन है। मृतका सीमा व मृतक राजकुमार बताए जाते है।