व्यापार

नही बेच सकेंगे सरस बूथ पर अन्य उत्पादन कम्पनी के उत्पादन का दूध

BIKANER NEWS:-उरमूल डेयरी कार्यालय सभा कक्ष में उरमूल डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ की अध्यक्षता में उत्तरी राजस्थान सहकारी दुगंध उत्पादक संघ लिमिटेड बीकानेर की 215 वीं संचालक मण्डल बैठक का आयोजन किया गया। संचालक मण्डल बैठक में संचालक मण्डल के सदस्यों एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार कार्यालय सहकारी समितियां भूपेन्द्र सिंह द्वारा जानकारी में लाया गया कि बीकानेर में संचालित सरस बूथों पर सरस उत्पाद के अलावा अन्य संस्था/ कम्पनी के दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री हो रही है। जिस पर उरमूल प्रबंध संचालक बाबूलाल विश्नोई ने संचालक मण्डल सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संघ स्तर पर एक निरीक्षण कमेटी का गठन कर उन सरस बूथों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा। जो सरस के दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के अलावा अन्य संस्था/ कम्पनी के दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विकय करते हुए पाये गये। संचालक मण्डल में रखे गये अन्य प्रस्तावों पर भी विचार कर निर्णय लिये गये। उरमूल संघ के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ द्वारा बताया गया कि उक्त बैठक में 12 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को संघ की प्राथमिक सदस्यता दी गई। उक्त बैठक में हेतराम विश्नोई, शंकरलाल, रामजस, राजेश कुमार, रामनारायण उरजाराम, प्रभुराम एवं आरसीडीएफ प्रतिनिधि एस. एन. पुरोहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!