बीकानेरराजनीति

पुष्करणा समाज और भारतीय जनता पार्टी ने एक नायाब रत्न खोया-:वसुंधरा राजे

THE BIKANER NEWS:-

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे अपनी देव दर्शन यात्रा के दौरान बीकानेर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां कल वसुंधरा राजे ने नोखा के मुकाम, देशनोक के करणी माता मंदिर और जूनागढ़ में गढ़ गणेश मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की।   राजे पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य के आवास पर भी गई। आज सुबह 11 बजे वसुंधरा राजे माननीय देवी सिंह भाटी के यहां गयी और उसके बाद बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंदरूनी शहर में पूर्व विधायक स्वर्गीय गोपाल कृष्ण जोशी के परिवारजनों से मिलने और साले की होली पहुची और उनके परिवार जनों से सवेदनायें व्यक्त की और राजे ने कहा कि स्व.गोपाल जी बैटमिंटन के बहुत अछे खिलाड़ी थे और मेरे से उनका बहुत स्नेह था और मुझे वो पविवार की सदस्य मानते है जब गोकुल जी ने कहा कि 2018 का चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा नही थी पर आप के कहने से उन्होंने ये चुनाव लड़ा,राजे ने और भी कई यादे सांझा की और बोली कि उनके अंतिम चुनाव को में उनकी हार् नही समझती क्यों कि बहुत कम वोट से हार हुई थी ये भी कहा कि पूरे शहर ने और खास कर साले की होली के चौक वालो में उनका साथ दिया है और आगे भी उनके परिवार वालो के साथ सब रहेंगे।


कार्यक्रम में सभी का सहयोग रहा और गोकुल जी जोशी और विजय मोहन जोशी ने सभी का आभार जताया

https://fb.watch/g3BV9-VA8e/

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!