google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

फुटबॉल:-स्टेट टूर्नामेंट में बीकानेर की उदय कल्ब की 4-0से जीता मुकाबला

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,  कोटा के विजयवीर स्टेडियम कुन्हाड़ी मे आयोजित हो रही स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में आज पहला मुकाबला खेला गया ,चंदन बोहरा ने बताया की बीकानेर की मास्टर उदय फुटबॉल क्लब ने शानदार प्रदशन करते हुए वर्सेस मॉडर्न क्लब अंता को 4-0 से रौंदकर अगले राउंड में प्रवेश किया क्लब के गौतम बिस्सा,सुमित, नैतिक निर्मल ने गोल डाल कर अपनी टीम को अगले राउंड में प्रवेश किया मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार गोतम बिस्सा को दिया गया क्लब के सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनायें दी।

Back to top button