breaking newsबीकानेरराजनीतिराजस्थान

बीकानेर के पुराना शहर,जस्सूसर व नयाशहर के अलावा इन भाजपा मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति पर लगी रोक

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय अपील समिति ने प्रदेश के 14 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर अंतरिम रूप से रोक लगा दी है। जिसमे बीकानेर मंडल भी शामिल है।

प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाड़ी,सहसंयोजक सरदार अजयपाल सिंह व योगेन्द्र ङ्क्षसह तंवर की उपस्थिति में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

जिन मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर रोक लगाई गई है इसमें बीकानेर के रानीबाजार,जनूागढ़,पुराना शहर,जस्सूसर व नयाशहर के अलावा जयपुर शहर के जलमहल,पीड्रिक,जयपुर देहात के चौमू शहर,भरतपुर के सेवर,रूदावत,सिरोही के डूंगरखेडा,चुरू के रतनगढ़,अलवर के रोहा शामिल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!