
धर्मनगरी के कई विद्ववानों ने अपने ज्ञान और साधना से पूरे देश को आश्चर्य चकित किया हैं इसी क्रम में बीकानेर के एक और पंडित श्रीनाथ व्यास इन दिनों खूब चर्चा में हैं पंडित व्यास एक ऐसे साधक हैं जिन्होंने देश के सैकड़ो लोगों का जीवन आध्यात्मिक चेतना से बदला ।
अभी हाल ही में व्यास की मुलाकात पतंजलि के बालकृष्णा से हुई और महाराज से उन्होंने अनवरत आध्यात्मिक संवाद किया उन्होंने कर्मकांड, तंत्र और ज्योतिष जैसे विषयों पर खूब चर्चा की । चर्चा के पश्चात बालकृष्णा ने व्यास का सम्मान किया.