बीकानेर- स्कूलों को लेकर कलेक्टर ने किया ये आदेश जारी

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर नर्सरी से कक्षा 12वीं तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार जिले के कक्षा 12वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय (निजी) विद्यालयों सीबीएसई, आंगनबाडिय़ों, मदरसों का शैक्षणिक समय आगामी आदेशों तक सुबह दस बजे से शाम तीन बजे रहेगा।यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।अत्यधिक शीतलहर के कारण बीकानेर जिले से संबंधित परिस्थितियों के मद्देनजर राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में समय परिवर्तन / विद्यार्थियों हेतु अवकाश घोषित करने हेतु जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।
इस के लिए नम्रता वृष्णि जिला कलक्टर ने बीकानेर जिले मे शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य
के परिप्रेक्ष्य में बीकानेर जिले के कक्षा 12वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय (निजी) स्कूलों सीबीएसई विद्यालयों / आंगनबाडियों / मदरसों का शैक्षणिक समय आगामी आदेशों तक प्रातः10.00 बजे से शाम 03.00 बजे तक करने हेतु आदेश दिया है।
यदि कोई संस्था प्रधान द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना की जाती है, तोउसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी
जायेगी ।