धर्म

माँ करणी की तपोभूमि देशनोक में हुआ विशाल रक्तदान शिविर, कुल 75 यूनिट रक्त संग्रह।

THE BIKANER NEWS:-माँ करणी की पावन तपोभूमि देशनोक में मंगलवार 5 जुलाई को बीकाणा ब्लड सेवा समिति एवं देशनोक ब्लड सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाट्न संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के कर कमलों से हुआ। विशिष्ट आथित्य में बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय बीकानेर के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व सिंचाई मंत्री माननीय देवी सिंह भाटी, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, नगर पालिका चैयरमैन ओमप्रकाश मूंधड़ा, देशनोक थाना प्रभारी संजय सिंह राठौड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक प्रभारी लोकेंद्र सिंह राठौड़, बीकाणा ब्लडसेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी, ग्रामवासियों, प्रबुद्धजनों और दिव्यांगजनों आदि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर में पधारें समस्त रक्तवीरों को व्यक्तिगत रुप से रक्तदाता प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
देशनोक ब्लड सेवा समिति की अध्यक्ष पूजा मोहता ने बताया कि शिविर में युवाओं, मातृशक्ति के साथ साथ बीएसएफ बीकानेर सेक्टर मुख्यालय से आएं 15 जवानों ने बढ़ चढ़कर कुल 75 यूनिट रक्त के संग्रह में अपना योगदान दिया। रक्त संग्रह पीबीएम ब्लड बैंक के वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ कुलदीप मेहरा और ब्लड बैंक ड्यूटी इंचार्ज जगदीश शर्मा सारस्वत के निर्देशन में किया गया और रक्तदाताओ का पंजीकरण, रक्तदान आदि कार्य बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रक्तमित्रों, माहेश्वरी महिला समिति देशनोक की मातृशक्तियों द्वारा कराया गया। रक्तदान शिविर में देशनोक ब्लड सेवा समिति के सचिव लक्ष्मण दान चारण, राष्ट्रीय जन सेवा संस्था के गिरीश हिंदुस्तानी, माणक चंद कोठारी, जगदीश प्रसाद मोहता, नथमल सुराणा, मनोज देपावत, रमेश शर्मा, किशोर यादव, देशनोक निज मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह, माहेश्वरी महिला समिति देशनोक, चारण समाज के अध्यक्ष भँवर दान और बीकाणा ब्लड सेवा समिति के पदाधिकारी रक्तमित्र घनश्याम ओझा, दीपक सारस्वत, चंचल शर्मा, गजेन्द्र सिंह दहिया, प्रदीप सिंह रूपावत, हर्षित चाण्डक, तरूण सिंह शेखावत , रविशंकर ओझा और गौरव चौधरी आदि मौजूद रहें।

               
Whatsapp Group

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!