देशधर्म

मिलन संघ कलाकार स्ट्रीट काली पूजा की खुटी पूजा संपन्न

THE BIKANER NEWS:- कोलकाता ; मिलन संघ (कलाकार स्ट्रीट ) द्वारा आयोजित श्री श्री बड़ा बजार सार्वजनिक काली पूजा के पूजा मंडप के लिए खुटी पुजा कल रविवार लख्खी पूजा के शुभ मुहूर्त मे हर्ष उल्लास के संग संपन्न हुआ !
इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय बक्शी जिनके हाथों से विधि विधान पूर्वक खूंटी पूजा की गई
इस खुटी पूजा में वार्ड 22 तृणमूल कांग्रेस के सभापति वरुण मल्लिक ,तृणमूल कांग्रेस नेता सुशील कोठारी ,रूप नारायण देराश्री ,श्रमिक नेता सचिन त्रिपाठी, समाज सेवी चंदन चक्रवर्ती,राज कुमार व्यास (काकू)तृणमूल कांग्रेस नेता रघुनाथ अग्रवाल,तृणमूल यूथ कांग्रेस नेता बागेश मिश्रा ,राजेंद्र कोठारी, राज कुमार कुंवर,दिलीप सोनकर, विजय व्यास (मन्नू)पवन शर्मा,सौरभ जैन,दिनेश सिंह, मनोज गुप्ता , अनीश सिंह ,राहुल राय और शशांक देराश्री सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
इस अवसर पर कमिटी के पदाधिकारी सुशील कोठारी और वरुण मल्लिक ने उपस्थित सभी सदस्य का आभार प्रकट भी किया पूजा के विषय में और आगे की रूप रेखा के विषय में चर्चा भी की

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!