breaking newsस्वास्थ्य

शहर में हो रही है गन्दे पानी की सप्लाई से लोग हो रहे है बीमार

THE BIKANER NEWS
बीकानेर:- बीकानेर के अंदरूनी इलाके वार्ड NO 74 में साले की होली शिवराज जी किराड़ू गली व्यास चौक दमानी चौक रघुनाथसर मंदिर आदि इलाको में पिछले एक माह से गन्दे पानी की सप्लाई हो रही है जिसे काफी लोगो को उल्टी दस्त की बीमारी हो गयी और उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा इस बाबत जलदाय विभाग को कई बार सूचित किया गया पर कोई सन्तोषजनक कार्यवाही नही हुई आज एक बार फिर वार्ड पार्षद 74 दुलीचन्द शर्मा और वार्ड पार्षद प्रदीप उपाध्याय और वार्ड के नागरिक किशन किराड़ू मुन्ना महाराज भाया कपटी राजू बिस्सा लाली बोहरा और THE BIKANER NEWS के सम्पादक मनोज व्यास उमेश पुरोहित ने जलदाय विभाग के दफ्तर एम. एम. ग्राउंड के पास शिकायत लेकर पहुचे तो वहां कोई सरकारी अधिकारी नही मिला तो उसके बाद दूसरे दफ्तर गये और वहां ज्ञापन दिया और तुरन्त कार्यवाही करने का कहा….

देखे ये वीडियो

https://youtu.be/919imF5PNdU

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!