breaking newsराजस्थानशिक्षा

शीतलहर और सर्दी के चलते इस जिले में फिर बढ़ी स्कुलो की छुट्टियां,20 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

THE BIKANER NEWS:- अजमेर। शीतलहर और तेज ठंड के चलते जिले के सरकारी और निजी स्कूल में प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का शुक्रवार और शनिवार को भी अवकाश रहेगा।

19 जनवरी को रविवार का अवकाश है। ऐसे में 20 जनवरी सोमवार को स्कूल खुलेंगे।


जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर शुरू होने व इसके असर के कारण तापमान में गिरावट होना संभावित है। इसके चलते 17 और 18 जनवरी को जिले में संचालित प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है।


अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा। स्टाफ यथावत कार्य करेगा। नवीं से बारहवीं कक्षा तक सुबह 10 बजे स्कूल संचालन होगा। आदेश के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!