खेल

सादुल फुटबॉल ऐकैडेमी समर कैंप में फिटनेस सेशन का आयोजन, जिम जंक्शन बना फिटनेस पार्टनर

बीकानेर, स्थानीय सादुल फुटबॉल ऐकैडेमी मैदान पर जारी फुटबॉल समर कैंप में आज खिलाडियों के तकनीक सुधार के साथ फिटनेस सेशन का आयोजन किया गया

मोहता चौक स्थित जिम जंक्शन के निर्देशक हेमंत सेवग के निर्देशन में आयोजित इस सेशन में एकेडमी के खिलाडियों की फिटनेस को और अधिक प्रभावी करने के लिए अलग- अलग वर्क आउट करवाई गई ! साथ ही वेट ट्रेनिंग कार्डिओ ट्रैनिंग भी दी गई ! इसके साथ ही खिलाडियों के मन को स्थिर एवं खेल सुधार के लिए दैनिक व्यायाम एवं योग की सलाह दी गई !!

ऐकैडेमी मैनेजर भैरूरतन ओझा ने बताया की सादुल फुटबॉल ऐकैडेमी खिलाडियों एवम्ं फुटबॉल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और समय – समय पर खिलाडियों के व्यक्तिगत सुधार के लिए इस तरह के आयोजन करवाती रहती है साथ जिम जंक्शन के निदेशक एवं ट्रेनर हेमंत सेवग ने कहा की हम खिलाडियों के मार्गदर्शन के लिए हर समय तेयार है !!

आज हुवे आयोजन में राजा बोहरा, अरुण कल्ला, गोविंद स्वामी, गौतम ओझा, कुणाल गोयल, यश राजपुरोहित, हर्षित, मानवेंद्र, कृष, हर्ष, कृष्णा, आवेश, हर्ष राठौड़, धर्मवीर, राज सहित सभी खिलाडी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!