breaking news

स्विफ्ट कार ने मारी तीन आरएसी के जवानों को टक्कर

बीकानेर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने वहां तैनात आरएसी जवानों को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस घटना से कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। टक्कर से आरएसी के दो जवान मनीराम और गिरवरदान घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह 11 बजे के करीब हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर में आरएसी के जवान पट्टी पर बैठे थे। इस दौरान एक स्विफ्ट कार ने तीन आरएसी के जवानों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल आरएसी जवानों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद चालक कार के साथ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन नंबर नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। कुछ देर बाद कार हनुमान हत्था इलाके में लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली। बिना नंबर की कार के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!