{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajsthan : बीकानेर में एक और बड़ा हादसा! डिग्गी में डूबने से बुजर्ग की मौत

 

Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले में लगातार हादसे बढ़ते जा रहे है वहीँ इस वक्त भी एक दुखद खबर आ रही है कि अलसुबह गांव रिड़ी एक खेत में काम करते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग भंवरलाल पुत्र हरखाराम मेघवाल की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। घंटा के बाद पुरे गांव में शोक कि लहर दौड गई। 


 वहीँ परिजनों ने बताया कृषि कार्य करते हुए पैर फिसल जाने से भंवरलाल डिग्गी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई है। मृतक के शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। 


इससे पहले गुरूवार को भी एक दुखद खबर आई थी जिसमे दो बहनों के लिए बारिश का अपनी काल बन गया था। यहां बरसाती पानी में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई थी। तीसरी बहन ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सकी। घटना पर पूर्व मंत्री ने शोक व्यक्त किया था