Heavy Rain Alert: राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी, IMD ने फिर जारी किया नया अपडेट
Rajasthan Heavy Rain Alert : राजस्थान में बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बता दे कि प्रदेश के अनेक इलाकों में मॉनसून के कारण भारी बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 234.0 मिलीमीटर बारिश नैनवा में हुई।
आज रात तक होगी भारी बारिश
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य में कई जगह भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में राज्य में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से लेकर अत्यंत भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश नैनवा (बूंदी) में 234.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। Heavy Rain Alert
इन संभाग में भारी बारिश का अलर्ट
इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने अवदाब के धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने व कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
शनिवार को जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से कमी आने की संभावना है। Heavy Rain Alert