Rajasthan School Holiday: भारी बारिश के चलते राजस्थान के तीन जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित
Rajasthan School Holiday: राजस्थान समेत पुरे देशभर में भारी बारिश का माहौल बना हुआ है। वहीँ राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। बता दे कि राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बूंदी जिले स्कूलों में अवकाश कि घोषणा
जानकारी के अनुसार बता दे कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, ओम गोस्वामी ने बताया कि जिले में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, विद्यालय के समस्त शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
झालावाड़ में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद
झालावाड़ जिले में भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।Rajasthan School Holiday
कोटा जिले में भी छुट्टियों के आदेश जारी
कोटा जिले में भी भारी बारिश के चलते स्कूलों में शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिले में चंद्रलोई नदी उफान पर है और कैथून कस्बे में पानी घुस गया है, जिससे उसका कोटा शहर से संपर्क कट गया है। प्रशासन ने पूरे जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
बारिश में बच्चों का रखें ध्यान
वहीँ मौसम विभाग ने कई जिलों में बारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे नदी नाले उफान पर चल रहे है। ऐसे में जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम एहतियातन उठाया है। वहीँ अभिभावकों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए बच्चों को अच्छे से ध्यान रखें Rajasthan School Holiday