{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाविका चौधरी ने उगले कई बड़े राज, जानें महंगें गहने के शोक में कैसे बन गई तस्कर 

तस्कर चांदनी ने भाविका को बताया कि वह आसानी से सोने के आभूषण बनवा सकती है। एक बार माल सप्लाई के बदले उसे 10 हजार रुपए मिलेंगे। उसने आश्वासन दिया कि पुलिस को महिलाओं पर शक भी नहीं होता और आसानी से काम हो जाता है।
 

Rajasthan News : राजस्थान से पिछले दिनों एक बड़ा मामला सामने आया था।  जिसे जान सब हैरान रह गए थे।  बता दे की बाड़मेर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका चौधरी  को पुलिस ने रंगें हाथ तस्करी करते हुए पकड़ा था।  उनका महेंगें गहनों का शोक होने ही ले डूबा। बता दे की वह अपनी फूफेरी बहन के गले में सबसे महंगा हार पहने हुए देखा। वैसी ही ज्वेलरी और लाइफस्टाइल पाने की चाहत में रील बनाना छोड़ उसने ड्रग तस्करी के दुनिया में फसा दिया। 

13 जुलाई 2025  चितलवाना पुलिस ने किया था गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार बता दे की 13 जुलाई 2025 को चितलवाना पुलिस ने बाड़मेर निवासी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने बाड़मेर में ही रहने वाली अपनी बुआ की लड़की से प्रभावित होकर तस्करी शुरू की थी। उसकी बहन ड्रग्स तस्कर के साथ लिव इन में रहती है।

भंवरी की बहन (बुआ की लड़की) बाड़मेर के धनावड़ी गांव निवासी चंदनी उर्फ चांदनी पुत्री जोगाराम हिस्ट्रीशीटर भैराराम के साथ लिव इन में रहती है।

भंवरी उर्फ भाविका जब चंदनी से मिली तब उसके गले में तिमणिया (गले में सोने का आभूषण) देखा। यह आभूषण मारवाड़ में शादीशुदा महिलाओं की पहली पसंद होता है।

इसे बनाने में आमतौर पर 100 ग्राम से लेकर एक किलो तक गोल्ड लगता है। इसे सबसे महंगी ज्वेलरी माना जाता है। भंवरी ने भी ऐसी तिमणिया बनाने की इच्छा जाहिर की। इस पर चंदनी ने उसे लालच दिया और पैडलर (ड्रग सप्लाई करने वाला) बनाया।


एक सप्लाई के 10 हजार रूपए 

बता दे की तस्कर चांदनी ने भाविका को बताया कि वह आसानी से सोने के आभूषण बनवा सकती है। एक बार माल सप्लाई के बदले उसे 10 हजार रुपए मिलेंगे। उसने आश्वासन दिया कि पुलिस को महिलाओं पर शक भी नहीं होता और आसानी से काम हो जाता है।

पती से मिलने जाती थी गुजरात 

भाविका का पति गुजरात में मसालों का कारोबार करता था। वह गुजरात उससे मिलने जाती थी और साथ में ड्रग्स ले जाने लगी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसे हर बार सप्लाई के बदले करीब 10 हजार रुपए मिलते थे।

भंवरी को यह काम आसान लगने लगा। एक बार की सप्लाई के आसानी से दस हजार रुपए कमाने के बाद वह फिर से सप्लाई के लिए राजी हो गई।

भंवरी उर्फ भाविका चौधरी पति से मिलने गुजरात आती-जाती रहती थी, इससे किसी को शक नहीं हुआ। दूसरी बार चांदनी के बताए रिसीवर को गुजरात में ड्रग सप्लाई करने जा रही थी।

इसी दौरान बाड़मेर पुलिस को महिला ड्रग पैडलर की पुख्ता सूचना मिली। पुलिस ने नजर रखनी शुरू की, भंवरी रोडवेज बस के जरिए ड्रग्स लेकर गुजरात जा रही थी।

बस के जालोर सीमा में प्रवेश करने पर चितलवाना पुलिस को सूचना दी गई और नाकाबंदी कर उसे पकड़ा गया। भंवरी के लैपटॉप बैग में से 152 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की।


नशा बेचने वाले माफिया, भाविका और सिमरन की तरह महिलाओं से एमडी, स्मैक जैसे घातक नशे की तस्करी करवा रहे हैं। बीते एक साल में 1 हजार से ज्यादा महिलाएं नशा बेचती पकड़ी जा चुकी हैं।


भाविका चौधरी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर भी है जिसके 83 हजार से अधिक फॉलोअर्स भी बताए जा रहे हैं।