{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : राजस्थान के युवाओं की अचानक चमक उठी किस्मत,अब छोटे शहरों में PNG-CNG नेटवर्क का विस्तार... सरकार के साथ 8740 करोड़ का MOU हस्ताक्षरित 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Rajasthan CM ) की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक ने प्रदेश में गैस आधारित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (Rajasthan City Gas Distribution) नीति, 2025 का अनुमोदन किया है.
 

Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, पानी, सड़क सहित कई क्षेत्रों में राजस्थान सरकार ने बड़े निर्णंय लिए है. बता दे कि इससे प्रदेश का बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं का लाभ निर्बाध रूप से सुनिश्चित करते हुए प्रदेश को वर्ष 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है.


अधिक जानकारी के लिए बता दे कि  इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Rajasthan CM ) की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक ने प्रदेश में गैस आधारित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (Rajasthan City Gas Distribution) नीति, 2025 का अनुमोदन किया है.


 

पीएनजी ( PNG ) और सीएनजी (CNG )नेटवर्क विस्तार से बढ़ेगा रोजगार


इस नीति में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन ( Rajasthan City Gas Distribution ) के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं जिससे पीएनजी एवं सीएनजी नेटवर्क का छोटे शहरों और नगरों में तेजी से विस्तार हो सकेगा. इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को एक बेहतर रोजगार का मौका मिलेगा। 


 

सरकार के साथ 8740 करोड़ का MOU हस्ताक्षरित 

राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट, 2024 में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियों द्वारा राजस्थान सरकार के साथ 8740 करोड़ रूपये के निवेश के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किए गए थे. इस नीति से इन एमओयू का क्रियान्वयन अधिक तेजी से हो सकेगा.