ज्योतिष क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने पर “एस्ट्रो भा” को किया सम्मानित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर नगर निगम बीकानेर द्वारा ज्योतिषविद नितेश व्यास का सम्मान ज्योतिष क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने पर ज्योतिष विज्ञान और समाज सेवा से महापौर श्रीमती सुशीला कुमारी राजपुरोहित, उप महपौर राजेन्द्र पंवार, निगम आयुक्त अरूण प्रकाश शर्मा, उप आयुक्त ने किया! इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे! इस अवसर पर कला, साहित्य, चिकित्सा, उधोग, गौ सेवा, ललित कला सहित निगम में कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान किया गया! सम्मान में शाल, प्रशस्ति पत्र व साफा पहनाकर सम्मान किया गया!