कला क्षेत्र में कार्य करने पर गणेश रंगा का हुवा सम्मान



THE BIKANER NEWS:- गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर नगर निगम बीकानेर द्वारा गणेश रंगा पुत्र विजय जी रंगा का सम्मान कला और चित्रकारी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने महापौर श्रीमती सुशीला कुमारी राजपुरोहित, उप महपौर राजेन्द्र पंवार, निगम आयुक्त अरूण प्रकाश शर्मा, उप आयुक्त ने किया! इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे! सम्मान में शाल, प्रशस्ति पत्र व साफा पहनाकर सम्मान किया गया! रंगा ने निम्न कार्यो में योगदान दिया।

1 से 15 मई 2017 तक विजय बाल मंदिर विद्यालय , शीतला गेट में निःशुक्ल चित्र कला शिविर में प्रशिक्षक का योगदान दिया ।

दिसंबर से जनवरी 2021-22 में वृक्षित फाउंडेशन के द्वारा आयोजित छः दिवसीय हर रविवार को भित्ति चित्र कार्यशाला में भाग लिया।

8 से 10 अप्रैल 2022 , “Gallary The ART ” प्रदर्शनी में हिस्सा लिया ।

17 अप्रैल 2022 , अनुपम कला कुंभ बीकानेर , की ओर से श्री कोलायत में एक दिवसीय भित्ति चित्र कार्यशाला में भाग लिया ।

29 अप्रैल से 1 मई 2022 , में 535 वे बीकानेर स्थापना दिवस पर “राव बीकाजी संस्था” द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में भाग लिया ।

7 मई 2022, को मुनमुन दत्ता (बबिता जी ) को PORTRAIT तोहफा उपहार में दिया ।

11 से 21 मई 2022 , श्री सूरज बाल बाड़ी सीनियर सेकेंडरी स्कूल , जस्सूसर गेट बीकानेर में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर में चित्र कला का प्रशिक्षक दिया ।

15 से 26 मई 2022 , अजीत फाउंडेशन बीकानेर में आयोजित चित्रकला शिविर में सहप्रशिक्षक के रूप में योगदान दिया ।

2 , 3 व 4 जून 2022 , को राजस्थान बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, में चित्रकला शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षक का योगदान दिया ।