न्यू अलीपुर के मकान में लगी आग

कोलकाता खबर:-कोलकाता : न्यू अलीपुर थानांतर्गत ब्लॉक ई स्थित मकान के बेसमेंट में मौजूद केबल वायर में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि आग संभवत: इलेक्ट्र‌िकल शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।