कोलकाता खबर:- कोलकाता : चार छोटे स्वान के बच्चे एक साथ दिन भर खेलते रहते थे। गुरुवार की शाम चारों का सड़क पर खेलना उनके लिए काल बन गया। एक तेज रफ्तार कार ने 4 स्वान के बच्चों को कुचल दिया। हादसे में चारों स्वान के बच्चों की मौत हो गयी। घटना पोस्ता थानांतर्गत के.के टैगौर स्ट्रीट स्थित पोस्ता पेट्रोल पंप के निकट की है। स्वान के बच्चों को कार के पहिए के नीचे कुचलकर मौत की नींद सुलाने के आरोप में पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का नाम समीर सरदार है। शुक्रवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।