बीकानेर। शादी के घर में चोरी करने वाले चोरों को गंगाशहर पुलिस ने चंद घंटो में दबोच लिये है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक व तीन नाबालिग को पकड़ा है। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि सुजानदेसर निवासी उमाशंकर पुत्र प्रेमरतन हर्ष के पुत्र मोहित का विवाह था। विवाह से एक दिन पूर्व 23 जनवरी को घर का फंक्शन था। सभी घर के ताला लगाकर कार्यक्रम
स्थल पर गए थे। बीच में एक दो बार घर भी आए। अलसुबह तीन बजे जब वापिस लौटे तो ताले टूटे मिले। घर के अंदर से करीब 5-6 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण, 35 हजार रुपए व तीन गाडिय़ों की आरसी गायब थी। नवनीत सिंह ने बताया कि एसपी योगेश यादव व एएसपी सिटी अमित कुमार के निर्देशन व सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में जांच शुरू की गई। दो दिन में ही चोटी की घटना का खुलासा कर दिया गया। चोरी हुए आभूषण व नकदी की बरामदगी भी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है। वहीं भाटों का
बास, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय रामदयाल
पुत्र मल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।