बीकानेर में एक बार फिर अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने की है। सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबिर से इत्तिला मिली कि बकरी चौक में एक जना अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस ने त्वररित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी खेतेश्वर मंदिर गंगाशहर के नजदीक रहने वाले सवाई सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।