हावड़ा में गृहवधू की पीट-पीटकर हत्या



कोलकाता खबर:- हावड़ा : हावड़ा में एक बार फिर ​पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। यह घटना अब जगतबल्लभपुर के संतोषपुर इलाके में घटी है जहां पर घरवालों ने गृहवधू की पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका का नाम पूजा माझी है।