रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-स्वर्गीय श्री कुंदन सिंह जी बलौदा (के.डी. बन्ना) की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन महेंद्र सिंह हरियासर के मुक्ता प्रसाद नगर स्थित निवास पर वीरेंद्र सिंह नरुका, महेश सिंह भाटी, मनीष बवेजा व आनन्द सोनी के सानिध्य में किया गया।
विदित रहे कि कुंदन सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर इस 30 जनवरी को बीदासर हाउस, तीर्थ स्थम्भ पर आयोजित शिविर में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अंकुर नागपाल, मानाराम धतरवाल, रवि सांखला, गुरप्रीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, भानू प्रताप सिंह, प्रवीण कटारिया, रवि मुंडेजा, पंकज परमार, खालिद, विक्रम खत्री, कमल सैन, तेजपाल सिंह नेगी, जीतू सरदार आदि मौजूद रहे।


उपस्थित सभी ने अधिकाधिक रक्तदान का आव्हान किया तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रक्तदान करवाने का विश्वास दिलाया।
यह भी विदित रहे कि सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहने वाले कुंदन सिंह बलौदा का अल्प आयु में ही गत वर्ष निधन हो गया था। जिनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए इंद्रा कॉलोनी, सुभाषपुरा, मुक्ता प्रसाद, तिलक नगर, सादुल गंज, राजपूत छात्रावास सहित खारा, धोलेरा आदि स्थानों पर पोस्टर विमोचन कर अधिकाधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।