पाकिस्तानी नम्बरो से धमकी भरे मेसेज मिलने के बाद वेद व्यास का सुरक्षा कवच बनने की जिम्मेदार लेने को तैयार ये जांबाज दस्ता




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। बीकानेर शहर के युवा नेता और हिंदुत्व का झंडा थामे जिनके एक गाने की गूंज पूरे भारत में ही नहीं विदेशों में भी सुनी जा रही है । उनको पाकिस्तान में बैठे तालिबानी आतंकवाद से जुड़े लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी दो बार वाट्सएप पर मिल चुकी है उनको मिली धमकी पर टीम सावधान इण्डिया 077के अध्य्क्ष जाँबाज रेड एंड व्हाइट बहादुरी पुरुस्कार विजेता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने वेद व्यास से संपर्क कर उनका हौशला बढ़ाते हुए जिला प्रशासन से माँग की है कि जल्द ही उनको सुरक्षा प्रदान की जावे साथ ही भदौरिया ने इस निडर ,बहादुर, युवा नेता के समक्ष एक पेशकस पेश की है कि यदि वो चाहें तो उनकी,, ढाल,,यानी सुरक्षा कवच बनने के लिए टीम सावधान इण्डिया 077 का जाँबाज ग्रुप बिना किसी शर्त, व निशुल्क, निश्वार्थ,(अवैतनिक)रूप से अपनी जान की परवाह न करते हुए आपकी सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है क्योंकि ठाकुर भदौरिया ने स्काउट, सहित नागरिक सुरक्षा विभाग से आपातकालीन स्थिति आदि से निपटने तथा आपदा प्रबंधन की भी ट्रेनिंग भी ली हुई है ।भदौरिया स्वयं एक शार्प शूटर भी है भदौरिया ने कहा कि वेद व्यास जी जैसे राष्ट हितेषी युवा को जान से मारने की धमकी देना एक कायरता का काम है राज्य व केंद्र सरकार की चाहिए कि व्यास जी की सुरक्षा सुनिश्चित करें,,, साथ ही भदौरिया ने अपने प्रिय सहर वाशियों से आग्रह किया है कि बीकानेर शहर साप्रदायिक सौहार्द की अनुपम व अनूठी मिसाल है । यहां का हर वर्ग वेद व्यास के साथ है आतंकवाद आदि की इतनी हिम्मत नहीं कि हमारे इस छोटी काशी कहे जाने वाले शहर मैं किसी भी इंसान को बरगला सके व किसी भी नागरीक का बाल भी बांका कर सके