THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। सड़क हादसों में अधिकतर सुरक्षा में कमी होना ही नजर आता है। वाहन चलाते समय यदि आपने हेलमेट पहना है तो निश्चित रूप से सुरक्षित रहेंगे। ऐसा मानना है बीकानेर की बेटी भारती सोनी का और इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए अपनी शादी में बारातियों को हेलमेट वितरित कर यातायात सुरक्षा का संदेश दिया। भारती सोनी ने अपनी शादी से एक माह पूर्व ही 200 हेलमेट खरीद कर लिए और बारातियों को देने का निश्चय किया। गत 25 जनवरी को भारती की शादी गंगानगर निवासी कन्हैयालाल के साथ हुई है। भारती के पिता आशाराम सोनी पीडब्ल्यूडी में कार्यरत हैं तथा पुत्री की इच्छा पर उन्होंने आईएसआई मार्का 200 हेलमेट वितरित करवाए। बारातियों के साथ-साथ वैवाहिक समारोह में आए सभी अतिथियों ने भारती के इस सुकार्य की सराहना की। समारोह में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जगदीश बिश्नोई व फकरु खान आदि शामिल रहे।