3 मिनट देरी से पहुंचे विद्यार्थी नही दे पाए परीक्षा

रिपोर्ट-राजेश आचार्य

बीकानेर महारानी स्कूल के परीक्षक द्वारा परीक्षार्थी के साथ अमानवीयदृष्टिकोण अपनाते हुए विद्यालय का गेट बंद किया।लगभग 50 से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देने से रहे वंचित।कभी नकल की वजह से परीक्षा निरस्त तो कभी मानवीय दृष्टिकोण की वजह से बेरोजगारों के साथ खिलवाड़। जाए तो जाए कहां छात्र लगा रहे हैं गुहार ओएसडी देवाराम सैनी तक गुहार लगाई गई।लेकिन छात्रों के साथ किसी ने भी मानवीय दृष्टिकोण नहीं अपनाया। बीकानेर के जिला कलेक्टर और उच्च अधिकारियों को 1 बजकर 50 मिनट तक पूर्ण सूचना पहुंचा दी। लेकिन परीक्षा वीक्षक के अड़ियल रवैया की वजह से परीक्षा से परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गये। रोते बिलखते परीक्षार्थिओ ने राजस्थान सरकार के ओएसडी तक बात पहुंचाई। परंतु पर्यवेक्षक के अड़ियल रवैए की वजह से छात्रों का भविष्य अंधकार चला गया। शहर के मुख्य मार्गों पर जाम लगा होने की वजह से परीक्षार्थी 3 मिनट लेट हो गए थे पेपर भी बाद में आए थे लेकिन नहीं हुई सुनवाई।

देखे वीडियो