THE BIKANER NEWS:- बीकानेर से देर रात आई दुःखद खबर ! सड़क दुर्घटना में बीकानेर के चार व्यक्तियों की मौत घटना जयपुर रोड़ रायसर व बाईपास के बीच हुई नापासर पुलिस के अनुसार फिएट कार व ट्रेलर में आमने सामने की भिड़ंत हुई कार श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर आ रही थी वहीं ट्रेलर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहा था मृतकों की पहचान तिलक नगर निवासी 24 वर्षीय शिवराज पुत्र ओम सिंह, 40 वर्षीय किसन सिंह, 40 वर्षीय रामकरण सिंह पुत्र जवाहर सिंह व 40 वर्षीय रतन जांगिड़ पुत्र श्याम बिहारी के रूप में हुई है चारों ही बीकानेर के तिलक नगर के रहने वाले थे।


