बीकानेर:-फिरौती की मांग,जान से मार ने की मिली धमकी




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर फिरौती की मांग के साथ नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, मामला नापासर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां बाप व बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में एक जने को नामजद किया गया है। हालांकि दर्ज मामले में चार अन्य भी शामिल है।
थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि नापासर थानान्तर्गत खारड़ा निवासी सांवतमल ब्राह्मण पुत्र हेतराम ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। गुसांईसर छोटा निवासी विराट पुत्र मनीराम व चार अन्य पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसको व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती की मांग की। फिरौती की राशि नहीं देने तथा पूर्व में उनके खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाने की बात को लेकर उसके घर के आगे आरोपियों ने पहुंचकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।