तेलीवाड़ा मे फिर आँखों मे मिर्ची डालकर कर व्यापारी को लूटने का किया प्रयास

बीकानेर। शहर में लूटेरों का आंतक लगातार बढ़ता ही जा रहा है आये दिन लूटेरे राहगिरों व दुकानदारों को अपना शिकार बना रहे है अभी कुछ दिन पहले भी फड़बाजार में एक व्यापारी के आंखों में मिर्च डालकर स्कूटी व नगदी रुपये लेकर बदमाश फरार हो गये जिनका आज तक कोई पता नहीं लगा है। वहीं दो दिन पहले कोतवाली थाना इलाके मेंकोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात सवा तीन बजे तेलीवाड़ा चूनगरान के मोड पर फूलचंद सेवग अपने साथी सुनील के साथ बाइक पर घर जा रहे थे। मोड पर नकाबपोश दो बदमाशों ने उनके आगे बाइक लगाकर रोक लिया। एक बदमाश ने दुकानदार फूलचंद सेवग की आंखों पर मिर्च फेंकी। गनीमत रही मिर्च आंख में नहीं पड़ी और दुकानदार ने पलटकर बदमाश को पकडऩे का प्रयास किया। इससे हड़बड़ाकर दोनों बदमाश बाइक पर फरार हो गए। पुलिस की तलाश, लुटेरों की दूसरी वारदात कोतवाली क्षेत्र में वारदात के दौरान फूलचंद सेवग ने बाइक सवार लुटेरों का पीछा किया। रास्ते में पुलिस की गश्त कर रही गाड़ी मिलने पर उन्हें वारदात की सूचना दी। पुलिस ने रात को लुटेरों की तलाश की साथ ही सीसीटीवी फुटेज जुटाई। रविवार को भी पुलिस लुटेरों की तलाश में ली थी, इसी बीच लुटेरे दूसरी जगह वारदात को अंजाम दे गए। पहन रखा था लाखों का सोना पान बेचने का काम करने वाले फूलचंद सोना पहनने के शौकीन है। हाथों की अंगुलियों में अंगुठियां, गले में सोने का हार, कानों में सोने की बालियां व हाथ में सोने का कड़े पहनकर रखते है। वारदात के समय भी लाखों रुपए के सोने के जेवर उसने पहन रखे थे। बदमाशों की झोंकी मिर्च आंख में नहीं गिरी और वे वारदात का शिकार होने से बच गए।