जस्सूसर गेट क्षेत्र से रुपयों से भरा बैग छीनकर ले भागे बदमाश




बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में अभी-अभी करीब 3 बजे एक व्यक्ति से करीब डेढ़ लाख रूपये से भरा बैग छीन कर भाग गए। घटनाक्रम के अनुसार कोठारी हॉस्पिटल के प्रमुख मार्ग पर भारत गैस एजेंसी के एजेंट से बदमाश करीब डेढ़ लाखरूपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।बताया जा रहा है कि पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर तुरंत सीओ सीटी दीपचंद व नयाशहर थाना प्रभारी वेदपाल पहुंच गए मगर खबर लिखे जाने तक बदमाशों का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है।