इस मांग को लेकर बीकानेर पहुची एक अनूठी यात्रा,देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। राजस्थान में एक बार फिर से मरुप्रदेश बनाने की मांग उठ रही है 13 जिलों को अलग करके मरूप्रदेश बनाने की मांग थी मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने यह मांग उठाई है यह यात्रा श्री गंगानगर के धानमंडी से शुरू हुई जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री चौटाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 23 जनवरी को रवाना हुई महायात्रा सोमवार को आठवें दिन बीकानेर पहुंची। बीकानेर में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया और समर्थन भी किया। पहली बार 100 ऊँट पर अनूठी यात्रा शुरू की गई है। गंगानगर से 700 किलोमीटर का सफर तय कर 15 दिनों में जयपुर पहुंचेगी। 7 फरवरी को यह यात्रा जयपुर पहुंचकर मरू प्रदेश की मांग के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपेंगे।