कोलकाता खबर:- कोलकाता : धर्मतल्ला में चलती बस से गिरकर एक युवती घायल हो गयी। घटना हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत सीआर एवेन्यू की है। घायल युवती का नाम नेहा कश्यप है। वह झारखंड के रांची की रहनेवाली है। उसे गंभीर अवस्था में मिंटो पार्क के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब युवती बस से नीचे उतर रही थी तभी किसी तरह वह बस से गिरकर बुरी तरह घायल हो गयी।


