मालासर खेल महा कुंभ का आयोजन,5 ए साइड फुटबॉल का फाईनल 2 तारीख को



THE BIKANER NEWS:- मालासर गांव मे शुरू हुआ महाकुंभ का आयोजन मेजर प्रेम सुख गोदारा और बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट कैलाश गोदारा द्वारा किया जा रहा है 5 ए साइड फुटबॉल का आयोजन हुआ जिसमैं 9 टीमों ने भाग लिया
सेमीफ़ाइनल के पहले मुक़ाबले मैं SFA बीकानेर ने सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर को टाई ब्रेकर मैं 4-3 से हराकर फाइनल मैं प्रवेश किया इसमें sfa के यशराज , राज और शौर्यवर्धन ने और स्पोर्ट्स स्कूल से भरत और अमित ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल मैं मालासर fc ने आर्मी लायंस को टाई ब्रेकर मैं 5-4 से हरा कर फाइनल मैं प्रवेश किया मालासर की तरफ़ से रमेश,हंसराज और पवन ने और आर्मी लायंस की तरफ़ से चोखाराम सुनील श्योपतराम, कोच आशीष दुबे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया मैच के निर्णायक भूमिका मे श्याम हर्ष, परीक्षित स्वामी थे 2 तारीख को फाइनल मैच खेला जायेगा आज कबड्डी के मुकाबले शुरू होंगे