बजट में हो प्रदेश से बाहरी श्रमिकों को भी चिरंजीवी योजना में शामिल करने की घोषणा:-पचीसिया

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू एवं उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने प्रस्तावित बजट में बाहरी श्रमिकों को भी चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ मिलने की घोषणा करने हेतु ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भिजवाया | ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई चिरंजीवी योजना निश्चय ही कल्याणकारी पहल है लेकिन इस योजना में लंबे समय से राजस्थान में मजदूरी करने आए दुसरे राज्यों के मजदूरों को शामिल नहीं किया गया है जिससे राजस्थान में मजदूरी कर रहे श्रमिक इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । राजस्थान सरकार को इस बजट में घोषणा करते हुए श्रमिक वर्ग चाहे वो किसी प्रदेश का हो उसको भी राजस्थान के श्रमिकों की भांति समानांतर योजना का लाभ देना चाहिए ताकि अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करने राजस्थान में आए हुए श्रमिक को अपने व अपने परिवार को होने वाली किसी गंभीर बीमारी के समय किसी पर आश्रित रहने या आर्थिक नुकसान का सामना ना करना पड़े । राज्य के बाहर से आए श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए हम आपको यह सुझाव देते हैं कि औद्योगिक इकाई या व्यापारिक संस्थान के मालिक इस हेतु अपने लेटर पेड पर श्रमिक का अपनी इकाई या प्रतिष्ठान में कार्य करने की पुष्टि करता है तो ऐसे श्रमिकों को इस योजना में जोड़ा जा सकता है । जहां एक ओर राज्य सरकार प्रचार माध्यमों से इस योजना का भरपूर प्रचार कर रही है तो ऐसे में बाहरी राज्यों के श्रमिकों को भी इस योजना में शामिल कर इस योजना के उद्देश्यों की सफल क्रियान्विति की जा सकती है और निश्चय ही इस योजना का दायरा बढ़ने के साथ साथ राज्य सरकार को अच्छा खासा रेवेन्यू भी प्राप्त हो सकेगा । बीकानेर के अलावा पूरे राजस्थान में श्रमिक वर्ग से ही औद्योगिक विकास संभव हो रहा है और अगर इनको इस योजना में शामिल नहीं किया जाता तो यह श्रमिक वर्ग पूरे राजस्थान से पलायन कर जाएगा और प्रदेश का औद्योगिक विकास भी ठप्प हो जाएगा | हालांकि ईएसआई अस्पतालों में इस वर्ग को इलाज की सुविधा दी जा रही है लेकिन इसमें भी काफी अडचनें आ रही है | जैसे किसी इकाई में अगर 9 से कम श्रमिक कार्यरत है तो वहां कार्यरत श्रमिकों को ईएसआई का किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है |