कोठारी अस्पताल के पास हुई लूट के आरोपी आये पुलिस की पकड़ में




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को कोठारी अस्पताल के पास भारत गैस एजेंसी के एजेंट से हुई करीब डेढ़ लाख रूपए की लूट के आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही दबोच लिया है। जानकार सूत्रों से पता चला है कि लूटेरी गैंग के प्रमुख लोगों के पकड़ में आने के बाद बीकानेर में हुई अन्य लूट की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। कल वारदात के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुढानिया के निर्देशन में सीओ सीटी दीपचंद व नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल व पुलिस स्पेशल टीम ने गोपनीय तरीकों से जानकारी जुटाकर छापेमारी शुरू करते हुए लुटेरों को दबोच लिया।