THE BIKANER NEWS:- बीकानेर: बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक डेढ़ साल के बच्चे के साथ विवाहिता के नहर में कूदने के समाचार सामने आ रहे है। थानाधिकारी जयकुमार भादू से मिली जानकारी के मुताबिक नहर में कूदने वाली मां की उम्र महज 23 साल है। बताया जा रहा है कि वह अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ बस में बैठकर आई और 507 हैड पर उतरी।
नहर में कूदने वाली विवाहिता अनीता पत्नी सोनू पुत्री सोहनलाल है। जो कि डेढ़ साल के बेटे के साथ राणेर गांव से बस में बैठी थी। उसका पीहर 5जीएम तथा ससुराल रावला में है। ख़बर लिखने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। मौके पर एसडीएम, सीओ खाजूवाला सहित थानाधिकारी व टीमें मौके पर थी। हालांकि अभी तक पूरी तरह ये पुष्टि नहीं हुई कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। शव मिलने पर ही आगे की जांच होगी।


