राजस्थान खबर:- राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर फायरिंग की घटना से शहर के लोग दशहत में है. जहां सरेआम आपसी रंजिश में फायरिंग की घटना से सहमे है वहीं पपुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए है. यहां कार में सवार होकर आए बदमाशों ने बदमाश राकेश मंजू को गोली मार दी. ये घटना पुलिस कमिश्नरेट के वित्राग सिटी के पास बुधवार शाम 4 की बताई जा रही है. बदमाशों ने 3 से 4 राउंड फायर किए. गंभीर हालत में घायल राकेश माजू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्रीनगर थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस बीच एक सोशल मीडिया पर बजरंग सिंह पालड़ी राणावता ने राकेश मंजू को गोली मारने की पोस्ट कर घटना को स्वीकार किया है और इसकी इसकी जिम्मेदारी भी ली. पोस्ट में कहा कि जोधपुर में राकेश मांजू इसका काम हुआ है, इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. यह बदला विक्रम सिंह नांदिया के ऊपर हुए हमले का बदला था. रही बात दुश्मनों की तो उसका भी इलाज करेंगे.