गरीब,किसान मजदूर,महिलाएं और कर्मचारियों व युवाओं सहित आम आदमी को लाभ देने वाला बजट है:-सिद्धि कुमारी




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।गरीब,किसान मजदूर,महिलाएं और कर्मचारियों व युवाओं सहित आम आदमी को लाभ देने वाला बजट है
इस बजट मे 7 लाख तक आयकर मे छुट से मध्यम वर्ग विशेषतः छोटे तबके के व्यापारी व कर्मचारियों को अभूतपूर्व राहत दी गई है।विकास को रोजगारोन्मुख बनाया गया है ताकि नौजवानों को कार्य मिल सके।इस बजट में लघू उधोगो को विकसित करने के साथ मोटे अनाज के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाकर कृषक वर्ग पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। अन्न भण्डारण योजना के रूप में अत्यन्त महत्वकांक्षी योजना को स्वरूप प्रदान किया गया है।टेक्नोलाॅजी का विकास तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढाकर आधुनिक भारत निर्माण की नींव रखी गई है।
मोबाईल, साईकिल आदि सस्ते होने का युवाओं को लाभ मिलेगा।
काॅपरेटिव सैक्टर को प्रोत्साहन दिया गया है ताकि गृहणी महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन बढ़ेगा।