बीकानेर जिला उद्योग संघ ने दी केंद्रीय बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि बजट 2023 एम एस एम इ को बढ़ावा देने के लिये 9000 करोड़ का प्रावधान स्वागत योग्य है। आयकर में 7 लाख तक छूटदेना स्वागत योग्य।। ई व्हीकल सस्ते करना स्वागत योग्य है वहीं जीएसटी स्लैब में कटौती नही करना निराशाजनक है । आयकर टेक्स स्लैब में बदलाव नही करना निराशाजनक रहा । ब्याज मुक्त लोन व्यापारियों को नही मिलना निराशाजनक रहा। माइक्रो केटेगरी के उधमियों को आयकर ऑडिट से पूर्ण छूट नही देना निराशजनक रहा ।