केंद्र सरकार का बजट एक हास्यपद बजट:-आनंद जोशी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।केंद्र सरकार का बजट एक हास्यपद बजट हे सपनो की दुनिया में जनता को ले जाकर उनके सुनहरे ख्वाब तोड़ने का काम ये सरकार पिछले कई सालो से कर रही हे और इस बार भी वही किया हे इससे पहले जो बजट पेश किए वो धरातल पर आए नही अब नए सपने देखो आम आदमी के लिए इस बजट में कुछ नही देश की आर्थिक स्थिति केसे मजबूत हो ऐसा इसमें कुछ नही युवाओं बेरोजगारी पे कुछ नही रसोई को संतुलित कर सके ऐसा कुछ नहीं महंगाई की मार कम हो ऐसा कुछ नहीं
अंजाने ख्वाब ही हे
जो कभी मुकमल नही होते
तूमने मेरा सब कुछ छीन लिया
ये हसीन ख्वाब दिखाकर
जनता को सपने दिखा के लूटने वाला बजट हे.
आनंद कुमार जोशी
महासचिव शहर कांग्रेस