दो बड़े बिल्डर्स ग्रुप और ज्वेलर्स समूह के 30 ठिकानों पर छापेमारी, 300 से ज्यादा कर्मचारी शामिल




राजस्थान खबर:- जयपुर. प्रारंभिक खबर के मुताबिक जयपुर और गुड़गांव में छापामार कार्रवाई जारी है. छापेमारी कार्रवाई में करीब 300 से अधिक कर्मचारी जुटे हुए हैं. छापा मंगलम बिल्डर्स ग्रुप और डेरेवाला ज्वेलर्स समूह से जुड़े ठिकानों पर मारा जा रहा है. कारोबारियों के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं.
बताया जा रहा है कि कारोबारियों की ओर से आयकर रिटर्न में सही जानकारी नहीं दी जा रही थी. आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम का गठन करके रेड डाली. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने का अंदेशा जताया जा रहा है.
300 से अधिक कर्मी आयकर छापेमारी में शामिल हैं. अलसुबह कारोबारी समूह के आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं. कारोबारी के ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया